आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे।
गौरतलब हो कि गांव मौजू की ढाणी व आसपास के इलाके में पेयजल संकट रहता है क्योंकि यहां पर नहरी पानी पर आधारित जलघर नही है और जमीनी पानी क्षार वाला है जिससे लोगों में घुटनों व पेट की बीमारियां बढ रही है। इसके लिए पूर्व ब्लॉक समिति मैम्बर समिन्द्र कम्बोज ने अपने वार्ड के गांवों मौजू की ढाणी, थोबरिया व दया सिंह थेड़ के लोगों से जलघर बनाने का वायदा किया था। उनके इस वायदे को पूरा करने में वरिष्ठ बीजेपी नेता अमीरचंद मेहता ने पूरा साथ दिया और कई बार चंडीगढ के चक्कर लगाए और मुख्यमंत्री के अलावा विभागीय उच्चाधिकारियों से मिले। जिसके बाद जलघर निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हुई। इस जलघर के लिए मौजू की ढाणी व थोबरिया की ग्राम पंचायत ने 4-4 एकड़ का रेजुलेशन बनाकर विभाग को सौंपा गया है। कुछ समय पहले समिन्द्र कम्बोज ने विभाग के एस.डी. ओ. रामरखा व अन्य अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करवाया था। निरीक्षण के बाद अधिकारी जलघर बनने वाली भूमि को लेकर संतुष्ट नजर आए और अपनी ओके रिपोर्ट विभाग को दी।
जलघर को बुड्ढीमेड़ी नहर से मिलेगी सीधी सप्लाई
समिन्द्र कम्बोज ने बताया कि इस जलघर को बुड्ढीमेड़ी नहर से मौजू की ढाणी गांव की पंचायती भूमि तक पाइप लाइन डाल कर पानी की सप्लाई दी जाएगी। बड़े हाई लेबल वाले वाटर टैंकों का निर्माण होगा, फिल्टर बैड्स, पंप चैंबर, क्लीयर वाटर टैंक, जलघर की चारदीवारी आदि का निर्माण होगा। इस जलघर से मौजू की ढाणी के अलावा साथ लगते अन्य गांवों व ढाणियों को भी फायदा होगा।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने बीजेपी नेता वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता व समिन्द्र कम्बोज का वायदा पूरा करने व जलघर की मंजूरी के लिए प्रयास करने पर उनका आभार व्यक्त किया है।
फोटो
विभागीय अधिकारियों को भूमि का निरीक्षण करवाते समिन्द्र कम्बोज।
Comments