शहर सिरसा के सभी वार्डो में फोगिंग का काम शुरू होने जा रहा है:सिविल सर्जन।
सिविल सर्जन डा. गोविन्द गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा श्री अनिल विज के निर्देशानुसार 15 जून से शहर सिरसा के सभी वार्डो में फोगिंग का काम शुरू होने जा रहा है। उन्होंने सभी शहर वासियों से अनुरोध है कि फोगिंग के समय अपने-अपने घरों के मुख्य दरवाजे सहित सभी खिड़कियां, दरवाजे खुले रखे व खाने पीने की चीजों को ढककर रखे। मशीन के जाने के बाद खिड़कियां, दरवाजे आधे घन्टे तक बन्द रखे व घर के सभी सदस्य धुएं के सम्पर्क से बचे व कमरों से बाहर आ जाएं।
Comments