शहीद कृष्ण लाल जी की याद में सत्संग का आयोजन |
ग्राम चकबनवाला,फाजिल्का(पंजाब) में मुख्य डेरा बाबा भूमण शाह जी के सेवादार शहीद बाबा दौलत दास जी, शहीद जगदीश पन्धु जी, शहीद कृष्ण लाल जी की याद में सत्संग का आयोजन किया गया। इस शहीदी सम्मेलन में पूज्य गुरु बाबा ब्रह्मदास जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।शहीदों की याद में आयोजित सत्संग में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुँचकर सत्संग श्रवण किया व पूज्य गुरु महाराज बाबा ब्रह्म दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Comments