फाजिल्का में सर्वसम्मति से ममता रानी कम्बोज को ज़िला परिषद चेयरमैन व किरणा रानी कम्बोज को वाइस चेयरमैन बनाया गया।

फाजिल्का जिले के सभी जिलापरिषद मेम्बरों द्वारा सर्वसम्मति से ममता रानी कम्बोज पुत्रवधू मनफूल जी कम्बोज को ज़िला परिषद चेयरमैन व किरणा रानी कम्बोज धर्मपत्नी कृष्ण कम्बोज जी को वाइस चेयरमैन बनाया गया। इस अवसर पर उन्हें बहुत बहुत बधाई ओर शुभकामनाएँ।

Comments