ब्लॉक समिति चेयरपर्सन कुसुम कम्बोज व मॉडर्न सीड कंपनी के मालिक ऋषि पाल कांबोज ने कोरोना राहत कोष में विधायक को 2 लाख रुपए की सहायता का चेक सौंपा।
इंद्र्री् /करनाल/एम.एस.निर्मल:लॉक डाउन को लेकर प्रदेश में गरीब लोगों की सहायता के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कोरोना रिलीफ फंंड में ब्लॉक समिति चेयरपर्सन कुसुम कांबोज के पति व मॉडर्न सीड कंपनी के मालिक ऋषि पाल कांबोज ने कोरोना राहत कोष में विधायक को 2 लाख रुपए की सहायता का चेक सौंपा। ऋषिपाल काम्बोज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में गरीब लोगों की सहायता करनी चाहिए, यह एक पुण्य का काम है। लॉक डाउन में हमारे प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने हलके की जनता से अपील की कि सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन की शर्तों का पूर्ण रूप से पालन करें।
Comments