डेरा बाबा भुमण शाह जी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये की सहयोग राशी जमा करवाई: बाबा ब्रह्मदास जी।

आज परम पूज्य गुरू महाराज बाबा ब्रह्मदास जी (गद्दीनशीन मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह,संघर साधा) ने डेरा बाबा भूमणशाह जी की साध- संगत की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 21लाख रुपये  की सहयोग राशि सिरसा के उपायुक्त महोदय श्री रमेशचंद्र बिढान को कोरोना के प्रकोप से लड़ने के लिये सहयोगस्वरूप दी है।

Comments