हरियाणा कम्बोज सभा ( HKS REG, 726) ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 1लाख रुपए की सहायता राशि का योगदान दिया ।
हरियाणा कम्बोज सभा ( HKS REG, 726) ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 1लाख रुपए की सहायता राशि का योगदान दिया। सभा की और से एक लाख की सहायता राशि का चैक एसडीएम रादौर को प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमेर सिंह द्वारा सौंपा गया सभा की और से सभी को अपिल भी की जाती है जिला अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष को सरकार के नियमों का पालन करें कम्बोज समाज इस आपदा की स्थिति में हमेशा साथ है हमें लोकडाउन के नियमों का पालन करना है हम सब सुरक्षित रहे मौके पर हरियाणा काम्बोज सभा( HKS REG 726) के अध्यक्ष श्री कुमेर सिंह जी पुर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह जी महासचिव श्री कुलवंत सिंह जी कोषाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश जी जिला अध्यक्ष यमुनानगर श्री लालचंद जी मौजूद थे।
Comments