चौक शहीदे-आज़म उधम सिंह कम्बोज, ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा।।

Comments

Anonymous said…
Phantasy Star Online New Genesis - ShootEmCasino.com planet win 365 planet win 365 dafabet dafabet 카지노사이트 카지노사이트 475Porcaro Toto | Konami Games

Popular Posts

आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे।