गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है, गुरु हि साक्षात् परब्रह्म है, उन सद्गुरु को प्रणाम: बाबा ब्रह्मदास।
रविवार को मुख्य डेरा बाबा भूमण शाह जी संगर साधा में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हवन यज्ञ किया गया। इस हवन यज्ञ में पूज्य गुरू बाबा ब्रह्मदास जी ने आहुति डालकर देशहित व सभी के स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना की।
इस पावन पर्व पर मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह जी संघर साधा द्वारा संचालित भूमणशाह ग्रीन नर्सरी की ओर से पूज्य गुरू बाबा ब्रह्मदास जी के पावन सानिध्य में ग्राम बाबा भूमणशाह (संघर साधा) में पौधरोपण व वितरण की सेवा की गई।
Comments