पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ: बाबा ब्रह्मदास जी।।

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳

आज मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह जी संघर साधा  द्वारा संचालित बाबा भूमणशाह ग्रीन नर्सरी की ओर से  पूज्य गुरू महाराज बाबा ब्रह्मदास जी के पावन सानिध्य में  अहलीसदर, ढाणी महताब व ढाणी चाननवाली में पौधा रोपण व पौधा वितरण की सेवा की गई।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
#जय_बाबा_भूमण_शाह_जी।

Comments

Popular Posts

आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे।