पूरी बिरादरी के सहयोग से 13 मार्च 2018 को जलियाँवाला बाग में शहीद ऊधम सिंह का 15 फूट का सटेचु लगवाया गया था।
आज हर भारतीय के लिए एक बड़ा ऐतिहासिक दिन है आज के दिन शिरोमणि शहीद ऊधम सिंह जी ने जलियाँवाला बाग में हुए नरसंहार का बदला 21 साल की तपस्या के बाद लन्दन के केक्सटन हाल में सर मायकेल ओडवाएर को गोली मार कर लिया था। ओर आज ही के दिन अन्तराष्ट्रीय सर्व कम्बोज समाज द्वारा पूरी बिरादरी के सहयोग से 13 मार्च 2018 को जलियाँवाला बाग में शहीद ऊधम सिंह का 15 फूट का सटेचु लगवाया गया था जिसका अनावरण उस समय के केंद्र में रहे ग्रह मंत्री ओर आज के रक्षा मंत्री मान्यवर श्री राजनाथ सिंह जी ने किया था।आज का दिन गोरव दिवस के रूप में मनायें।
Comments