लाखों रुपए की कीमत की भूमि का टुकड़ा On The Road गांव हित में दान किया।।
मौजू की ढाणी, ऐलनाबाद (सिरसा) ग्राम पंचायत की और से स्पेशल धन्यवाद चौ. चौधरी राम ढोट कम्बोज परिवार का जिन्होंने समस्त गांव वासियों की पीने के पानी की समस्या को देखते हुए लाखों रुपए की कीमत की भूमि का टुकड़ा On The Road गांव हित में दान किया ( वो भी इस युग मे यहां इंच इंच जमीन के पीछे लड़ाई झगड़े होते रहते हो)। ताकि गांव मौजू की ढाणी के हर घर मे पानी पहुंच सके। समस्त ग्रामवासी दानी परिवार के हार्दिक आभारी हैं जिनकी बदौलत गांववासियों व आने वाली पीढ़ियों के को पीने का पानी नसीब होने जा रहा है। धन्यवाद ढोट कम्बोज परिवार। #Kamboj
Comments