लाखों रुपए की कीमत की भूमि का टुकड़ा On The Road गांव हित में दान किया।।

मौजू की ढाणी, ऐलनाबाद (सिरसा) ग्राम पंचायत की और से स्पेशल धन्यवाद चौ. चौधरी राम ढोट कम्बोज परिवार का जिन्होंने समस्त गांव वासियों की पीने के पानी की समस्या को देखते हुए लाखों रुपए की कीमत की भूमि का टुकड़ा On The Road गांव हित में दान किया ( वो भी इस युग मे यहां इंच इंच जमीन के पीछे लड़ाई झगड़े होते रहते हो)। ताकि गांव मौजू की ढाणी के हर घर मे पानी पहुंच सके। समस्त ग्रामवासी दानी परिवार के हार्दिक आभारी हैं जिनकी बदौलत गांववासियों व आने वाली पीढ़ियों के को पीने का पानी नसीब होने जा रहा है। धन्यवाद ढोट कम्बोज परिवार। #Kamboj

Comments

Popular Posts

आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे।