Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे।

ऐलनाबाद, 21 सितंबर : आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि गांव मौजू की ढाणी व आसपास के इलाके में पेयजल संकट रहता है क्योंकि यहां पर नहरी पानी पर आधारित जलघर नही है और जमीनी पानी क्षार वाला है जिससे लोगों में घुटनों व पेट की बीमारियां बढ रही है। इसके लिए पूर्व ब्लॉक समिति मैम्बर समिन्द्र कम्बोज ने अपने वार्ड के गांवों मौजू की ढाणी, थोबरिया व दया सिंह थेड़ के लोगों से जलघर बनाने का वायदा किया था। उनके इस वायदे को पूरा करने में वरिष्ठ बीजेपी नेता अमीरचंद मेहता ने पूरा साथ दिया और कई बार चंडीगढ के चक्क

पूर्णमाशी के सत्संग का आयोजन।

मुख्य डेरा बाबा भूमण शाह जी संगर साधा में पूर्णमाशी के सत्संग का आयोजन किया गया। इस सत्संग में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुँचकर सत्संग श्रवण किया व पूज्य गुरु महाराज बाबा ब्रह्म दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूज्य गुरु बाबा भूमण शाह जी के पावन जन्मदिवस की झलकियां |

मुख्य डेरा बाबा भूमण शाह संगर साधा में पूज्य गुरु बाबा भूमण शाह जी का 331वां जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर सत्संग श्रवण किया व पूज्य गुरु बाबा ब्रह्मदास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमे कई श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया।

पूज्य गुरु बाबा ब्रह्म दास जी ने ग्राम कांजनू, रादौर (यमुनानगर) में शिरोमणि शहीद ऊधम सिंह जी की प्रितमा का अनावरण किया।

 पूज्य गुरु बाबा ब्रह्म दास जी ने ग्राम कांजनू, रादौर (यमुनानगर) में शिरोमणि शहीद ऊधम सिंह जी की प्रितमा का अनावरण किया।