Skip to main content

Posts

Showing posts from 2023

आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे।

ऐलनाबाद, 21 सितंबर : आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि गांव मौजू की ढाणी व आसपास के इलाके में पेयजल संकट रहता है क्योंकि यहां पर नहरी पानी पर आधारित जलघर नही है और जमीनी पानी क्षार वाला है जिससे लोगों में घुटनों व पेट की बीमारियां बढ रही है। इसके लिए पूर्व ब्लॉक समिति मैम्बर समिन्द्र कम्बोज ने अपने वार्ड के गांवों मौजू की ढाणी, थोबरिया व दया सिंह थेड़ के लोगों से जलघर बनाने का वायदा किया था। उनके इस वायदे को पूरा करने में वरिष्ठ बीजेपी नेता अमीरचंद मेहता ने पूरा साथ दिया और कई बार चंडीगढ के चक्क

आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे।

ऐलनाबाद, 21 सितंबर : आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि गांव मौजू की ढाणी व आसपास के इलाके में पेयजल संकट रहता है क्योंकि यहां पर नहरी पानी पर आधारित जलघर नही है और जमीनी पानी क्षार वाला है जिससे लोगों में घुटनों व पेट की बीमारियां बढ रही है। इसके लिए पूर्व ब्लॉक समिति मैम्बर समिन्द्र कम्बोज ने अपने वार्ड के गांवों मौजू की ढाणी, थोबरिया व दया सिंह थेड़ के लोगों से जलघर बनाने का वायदा किया था। उनके इस वायदे को पूरा करने में वरिष्ठ बीजेपी नेता अमीरचंद मेहता ने पूरा साथ दिया और कई बार चंडीगढ के चक्क

लाखों रुपए की कीमत की भूमि का टुकड़ा On The Road गांव हित में दान किया।।

मौजू की ढाणी, ऐलनाबाद (सिरसा) ग्राम पंचायत की और से स्पेशल धन्यवाद चौ. चौधरी राम ढोट कम्बोज परिवार का जिन्होंने समस्त गांव वासियों की पीने के पानी की समस्या को देखते हुए लाखों रुपए की कीमत की भूमि का टुकड़ा On The Road गांव हित में दान किया ( वो भी इस युग मे यहां इंच इंच जमीन के पीछे लड़ाई झगड़े होते रहते हो)। ताकि गांव मौजू की ढाणी के हर घर मे पानी पहुंच सके। समस्त ग्रामवासी दानी परिवार के हार्दिक आभारी हैं जिनकी बदौलत गांववासियों व आने वाली पीढ़ियों के को पीने का पानी नसीब होने जा रहा है। धन्यवाद ढोट कम्बोज परिवार। #Kamboj

पूज्य बाबा हरिनाम दास जी के सानिध्य में डेरा बाबा भूमण शाह, मल्लेवाला (सिरसा) में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया।

पूज्य बाबा हरिनाम दास जी के सानिध्य में डेरा बाबा भूमण शाह, मल्लेवाला (सिरसा) में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। #ॐ_बाबा_भूमण_शाह_जी_देवाय_नमः #Kamboj

ਹੁਨਰ ਹੋਵੇਗਾ ਤਾਂ ਦੁਨੀਆਂ ਖੁਦ ਸਲਾਮ ਕਰੇਗੀ‼️ ਅੱਡੀਆ ਚੁੱਕਣ ਨਾਲ ਕਦੇ ਕਿਰਦਾਰ ਉੱਚੇ ਨਹੀ ਹੁੰਦੇ‼️ #Motivation

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव समापन समारोह ,सिडनी ऑस्ट्रेलिया।

ਪੂਜਨੀਯ ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਦਿਆਲ ਦਾਸ ਜੀ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਬਰਸੀ ਬਾਬਾ ਭੁੰਮਣ ਸ਼ਾਹ ਸੇਵਾ ਆਸ਼ਰਮ ਗੁਮਾਨੀ ਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਮਨਾਈ ਗਈ।

ਅੱਜ ਪਰਮ ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਭੁੰਮਣ ਸ਼ਾਹ ਜੀ ਦੇ ਪੂਜਨੀਯ ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਦਿਆਲ ਦਾਸ ਜੀ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਬਰਸੀ ਬੜੇ ਹੀ ਸ਼ਰਧਾ ਭਾਵ ਨਾਲ ਬਾਬਾ ਭੁੰਮਣ ਸ਼ਾਹ ਸੇਵਾ ਆਸ਼ਰਮ ਗੁਮਾਨੀ ਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਮਨਾਈ ਗਈ ਸਨਿਧਯ ਗੱਦੀਨਸ਼ੀਨ ਬਾਬਾ ਹਰਿਨਾਮ ਦਾਸ ਜੀ। ਜਿਸ ਵਿਚ ਪੂਜਨੀਯ ਸੰਤ ਮਹਾਂਪੁਰਸ਼ ਪੰਜਾਬ ਹਰਿਆਣਾ ਰਾਜਸਥਨ ਦੇ ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਸ਼ਰਧਾਲੂ ਪਹੁੰਚੇ (ਜਲਾਲਾਬਾਦ)।