Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे।

ऐलनाबाद, 21 सितंबर : आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि गांव मौजू की ढाणी व आसपास के इलाके में पेयजल संकट रहता है क्योंकि यहां पर नहरी पानी पर आधारित जलघर नही है और जमीनी पानी क्षार वाला है जिससे लोगों में घुटनों व पेट की बीमारियां बढ रही है। इसके लिए पूर्व ब्लॉक समिति मैम्बर समिन्द्र कम्बोज ने अपने वार्ड के गांवों मौजू की ढाणी, थोबरिया व दया सिंह थेड़ के लोगों से जलघर बनाने का वायदा किया था। उनके इस वायदे को पूरा करने में वरिष्ठ बीजेपी नेता अमीरचंद मेहता ने पूरा साथ दिया और कई बार चंडीगढ के चक्क

#ॐ_बाबा_भूमण_शाह_जी_देवाय_नमः

अमर शहीद #उधम_सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में बाबा ब्रह्मदास के सानिध्य में साध संगत ने विशाल रक्तदान शिविर व पौधारोपण का आयोजन किया।

अमर शहीद #उधम_सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में बाबा ब्रह्मदास के सानिध्य में साध संगत ने विशाल रक्तदान शिविर व पौधारोपण का आयोजन किया।

श्री धर्मवीर कम्बोज जी पूरे देश किसानों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं: मुख्यमंत्री हरियाणा।

श्री धर्मवीर कंबोज जी की मुख्यमंत्री हरियाणा से मुलाकात हुई और खेती-किसानी पर चर्चा भी की।  खेती से जुड़ी कई मशीनों का आविष्कार कर चुके कंबोज जी को राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।  श्री धर्मवीर कंबोज जी पूरे देश के किसानों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं।

पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ: बाबा ब्रह्मदास जी।।

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳 आज मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह जी संघर साधा  द्वारा संचालित बाबा भूमणशाह ग्रीन नर्सरी की ओर से  पूज्य गुरू महाराज बाबा ब्रह्मदास जी के पावन सानिध्य में  अहलीसदर, ढाणी महताब व ढाणी चाननवाली में पौधा रोपण व पौधा वितरण की सेवा की गई। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #जय_बाबा_भूमण_शाह_जी।

गुरु पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, पूज्य गुरु महाराज जी कदम कदम पर हम सब का मार्गदर्शन करते रहें: हरिनाम दास जी।।

बलिहारी गुरु आपने देव्हाड़ी सदवार जिनमानस ते देवतकिए करतना लागी वार। (डेरा बाबा भूमणशाह जी मल्लेवाला, जिला-सिरसा, हरियाणा)

गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है, गुरु हि साक्षात् परब्रह्म है, उन सद्गुरु को प्रणाम: बाबा ब्रह्मदास।

रविवार को मुख्य डेरा बाबा भूमण शाह जी संगर साधा में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हवन यज्ञ किया गया। इस हवन यज्ञ में पूज्य गुरू बाबा ब्रह्मदास जी ने आहुति डालकर देशहित व सभी के स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना की। इस पावन पर्व पर मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह जी संघर साधा द्वारा संचालित भूमणशाह ग्रीन नर्सरी की ओर से पूज्य गुरू बाबा ब्रह्मदास जी के पावन सानिध्य में ग्राम बाबा भूमणशाह (संघर साधा) में पौधरोपण व वितरण की सेवा की गई।

पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ: बाबा ब्रह्मदास।।

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳  पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ आज (02/07/2020) दिन वीरवार को मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह जी संघर साधा  द्वारा संचालित बाबा भूमणशाह ग्रीन नर्सरी की ओर से  पूज्य गुरू महाराज बाबा ब्रह्मदास जी के पावन सानिध्य में  दड़बी, रसूलपुर, भरोखां व पनिहारी गाँव में पौधरोपण व वितरण की सेवा की गई। जय हिंद, जय भारत 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 जय बाबा भूमण शाह जी।

#Banda_kaun_A ?

SSA JI❤️🙏. #Banda_kaun_A ? 👤#Teaser kal nu 11:15am #FullVideo Out on 2July  Apna pyar ate Support Share karke Daseyo✌️ #Tru_Digital  Special Thnkx Gopy A Mashal #Nadha_Virender #Rarry_Mirok SUBSCRIBE ON YOUTUBE #Nadha_Virender_Music

बीएसएफ के हैड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश जी शहीद हो गए।

जम्मू-कश्मीर सीमा पर ड्यूटी पर तैनात टोहाना खण्ड के गांव समैन से बीएसएफ के हैड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश जी शहीद हो गए। कल गांव समैन में होगा राजकीय सम्मान के साथ दाह-संस्कार। वीर सपूत की शहादत को शत शत नमन। मां भारती की सेवा में आपके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा।

शहीद उधम सिंह चौक अंबाला सिटी (हरियाणा)।।

जय गाय माता की।

मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह जी संघर साधा में बाबा हीरानंद गौशाला में पूज्य गुरू महाराज बाबा ब्रह्मदास जी के पावन सानिध्य में गऊओं को सवामणी(दलिया) खिलाया गया।

शहीद उधम सिंह चौक रोहतक (हरियाणा)।

शहीद उधम सिंह चौक, हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश)।

शाहाबाद मारकंडा, जिला कुरुक्षेत्र में शहीद उधम सिंह काम्बोज लाइब्रेरी व निर्माणाधीन शहीद उधम सिंह काम्बोज धर्मशाला।

कुरुक्षेत्र में निर्माणाधीन कंबोज धर्मशाला।

चौक शहीदे-आज़म उधम सिंह कम्बोज, ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा।।