Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे।

ऐलनाबाद, 21 सितंबर : आखिरकार मौजू की ढाणी से ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व बीजेपी मंडल महामंत्री समिन्द्र कम्बोज के द्वारा उठाई गई मांग को पंख लगते नजर आ रहे हैं और शीघ्र ही सरकार द्वारा मौजू की ढाणी में बनने वाले भाखड़ा नहरी पानी सप्लाई को लेकर बनने वाले जलघर को मंजूरी मिल सकती है। इसको लेकर जनस्वा्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलघर के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही और बजट जारी होते ही टेंडर करवा दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि गांव मौजू की ढाणी व आसपास के इलाके में पेयजल संकट रहता है क्योंकि यहां पर नहरी पानी पर आधारित जलघर नही है और जमीनी पानी क्षार वाला है जिससे लोगों में घुटनों व पेट की बीमारियां बढ रही है। इसके लिए पूर्व ब्लॉक समिति मैम्बर समिन्द्र कम्बोज ने अपने वार्ड के गांवों मौजू की ढाणी, थोबरिया व दया सिंह थेड़ के लोगों से जलघर बनाने का वायदा किया था। उनके इस वायदे को पूरा करने में वरिष्ठ बीजेपी नेता अमीरचंद मेहता ने पूरा साथ दिया और कई बार चंडीगढ के चक्क

शहीद मोहम्मद सिंह आज़ाद उर्फ उधम सिंह।

अमर शहीद सरदार उधम सिंह कम्बोज : at London, (UK).

डेरा बाबा भूमणशाह जी, सिरसा हरियाणा।

खुईयाँ सरवर (पंजाब)।

पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख की सहयोग राशि करोना के प्रकोप से लड़ने के लिए दिए।

25 मार्च 2020 को 5 लाख की सहयोग राशि हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष में दी। आज 23 अप्रैल को फिर पूज्य गुरु बाबा ब्रह्मदास महाराज जी गद्दीनशीन मुख्य डेरा बाबा भूमण शाह जी संगर साधा जी ने मुख्यमंत्री हरियाणा राहत कोष में 21 लाख डिप्टी कमिश्नर सिरसा (हरियाणा) व पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख की सहयोग राशि का चेक़ करोना के प्रकोप से लड़ने के लिए सहयोग के रूप मे डिप्टी कमिश्नर जिला फाजिल्का सरदार अरविन्दपाल सिंह संधू को दिया।।

बाबा भूमणशाह जी सभी को स्वस्थ रखें, सुखी रखें।।

डेरा बाबा भुमण शाह जी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये की सहयोग राशी जमा करवाई: बाबा ब्रह्मदास जी।

आज परम पूज्य गुरू महाराज बाबा ब्रह्मदास जी (गद्दीनशीन मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह,संघर साधा) ने डेरा बाबा भूमणशाह जी की साध- संगत की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 21लाख रुपये  की सहयोग राशि सिरसा के उपायुक्त महोदय श्री रमेशचंद्र बिढान को कोरोना के प्रकोप से लड़ने के लिये सहयोगस्वरूप दी है।

CWE CHAMPION WRESTLER @SINGH_JOSSAN KAMBOJ FROM FEROZEPUR PUNJAB.

मानव सेवा परमोधर्मः।।

पूज्य गुरू महाराज बाबा ब्रह्मदास जी ने सिरसा में जरूरतमन्दों को खाने के राशन का सामान वितरित किया।

आज शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक सभी की सुख शांति के लिए बाबा भूमणशाह जी की आरती, अरदास व सिमरण करे: बाबा ब्रह्मदास जी।

ॐ  बाबा भूमणशाह जी देवाय् नम: ॐ पूज्य गुरू महाराज बाबा भूमणशाह जी के 333वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह जी, संघर साधा में 14.04.2020 (2वैसाख) को पूज्य गुरू बाबा ब्रह्मदास जी के पावन सानिध्य में विश्व कल्याण, सभी के स्वास्थ्य व सुख शान्ति के लिए हवन यज्ञ किया गया। गुरुजी ने बताया कि सभी गुरूभक्त अपने अपने घरों में  रहकर आज शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक सभी की सुख शांति के लिए बाबा भूमणशाह जी की आरती, अरदास व सिमरण करे।

#Hari_Om

#coronafighter

ब्लॉक समिति चेयरपर्सन कुसुम कम्बोज व मॉडर्न सीड कंपनी के मालिक ऋषि पाल कांबोज ने कोरोना राहत कोष में विधायक को 2 लाख रुपए की सहायता का चेक सौंपा।

इंद्र्री् /करनाल/एम.एस.निर्मल:लॉक डाउन को लेकर प्रदेश में गरीब लोगों की सहायता के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कोरोना रिलीफ  फंंड में ब्लॉक समिति चेयरपर्सन कुसुम कांबोज के पति व मॉडर्न सीड कंपनी के मालिक ऋषि पाल कांबोज ने कोरोना राहत कोष में विधायक को 2 लाख रुपए की सहायता का चेक सौंपा। ऋषिपाल काम्बोज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में गरीब लोगों की सहायता करनी चाहिए, यह एक पुण्य का काम है। लॉक डाउन में हमारे प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने हलके की जनता से अपील की कि सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन की शर्तों का पूर्ण रूप से पालन करें।

हरियाणा कम्बोज सभा ( HKS REG, 726) ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 1लाख रुपए की सहायता राशि का योगदान दिया ।

हरियाणा कम्बोज सभा ( HKS REG, 726) ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 1लाख रुपए की सहायता राशि का योगदान दिया। सभा की और से एक लाख की सहायता राशि का चैक एसडीएम रादौर को  प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमेर सिंह द्वारा सौंपा गया सभा की और से सभी को अपिल भी की जाती है जिला अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष को सरकार के नियमों का पालन करें कम्बोज समाज इस आपदा की स्थिति में हमेशा साथ है हमें लोकडाउन के नियमों का पालन करना है हम सब सुरक्षित रहे मौके पर हरियाणा काम्बोज सभा( HKS REG 726) के अध्यक्ष श्री कुमेर सिंह जी पुर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह जी महासचिव श्री कुलवंत सिंह जी कोषाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश जी जिला अध्यक्ष  यमुनानगर श्री लालचंद जी मौजूद थे।

#IndiaFightCorona

#IndiaFightCorona